लातूर के माजी महापौर जानाब शेख अख्तर मिस्त्री ने नामांकन पत्र दाखिल किया
लातूर विधानसभा चुनाव 2024 के ताल्लुक से एसडीपीआई महाराष्ट्र अध्यक्ष सैयद कलीम साहब से मशवरे के बाद लातूर एसडीपीआई टीम और ऑल इंडिया मुस्लिम एकता फोरम लातूर टिम ने समाज के तमाम नेताओं और संगठनो को एक प्लेटफार्म पर लाकर काफी कोशिशें के बाद आज 29 अक्तूबर 2024 को लातूर शहर विधानसभा 2024 इलेक्शन के अपक्ष उम्मीदवार के तौर पर लातूर के माजी महापौर जानाब शेख अख्तर मिस्त्री साहब का आज नामांकन पत्र दाखिल किया गया
No comments:
Post a Comment